समाधान दिवस पर आए 448 मामलों में 40 को ही निपटा पाए अधिकारी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शासन की मंशा है कि अधिकारी मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण कर दें। लेकिन बहुत कम ही मामलों का निस्तारण हो पा रहा है। शनिवार को कुल 448 लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। लेकिन मौके पर केवल 40 लोगों के मामलों का ही निस्तारण हो पाया।
जिला स्तरीय समाधान दिवस फरेंदा में डीएम सत्येन्द्र कुमार और एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने फरियाद सुनी। यहां 255 मामले आए। जिसमें मौके पर 22 मामलों का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र, सीएमओ डॉक्टर एके श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र, थाना कोतवाल फरेंदा दिनेश दत्त मिश्र आदि मौजूद रहे। सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता एसडीएम साईं तेजा सीलम ने की। इस दौरान कुल 51 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे।जिसमें मौके से नौ मामलों का निस्तारण किया गया।नौतनवा तहसील में एडीएम डॉक्टर पंकज वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने लोगों की फरियाद सुनी। यहां कुल 102 मामले आए जिसमें 6 मामलों का ही निस्तारण किया जा सका। निचलौल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा ने की। इस दौरान कुल 40 मामले आए। जिसमें तीन का निस्तारण हुआ।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील